राष्ट्रीय स्तर की शोधपत्र प्रतियोगिता में अव्वल रहे शोध छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव

ऋषिकेश।  राष्ट्रीय स्तर की शोधपत्र प्रतियोगिता में अव्वल रहे श्रीदेव सुमन विवि परिसर ऋषिकेश के तीन शोधवीरों को सम्मानित किया गया। इस दौरान शोधवीरों ने अपने शोध के अनुभव साझा किए। शनिवार को विवि परिसर ऋषिकेश के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगड़ा ने बताया कि भारतीय शिक्षण मंडल के युवा आयाम की ओर से तीन महीने पर राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट शोध पत्र लेखन प्रतियोगिता कराई गई थी। देशभर से दो हजार से अधिक शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र प्रेषित किए। उत्तराखंड स्तर पर 150 लोगों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, इसमें उत्तराखंड के 25 शोध पत्रों का चयन किया गया। ऋषिकेश महाविद्यालय के तीन छात्रों के शोध पत्र अव्वल रहे। इसमें चंद्रकांत तिवारी प्रथम, हर्षिता रावत द्वितीय और अभिषेक भारद्वाज तृतीय रहे। बताया कि तीन शोधवीरों के साथ चुने गए 10 अन्य शोधवीरों को भी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनपी माहेश्वरी ने सम्मानित किया। मौके पर भारतीय शिक्षण मंडल उत्तराखंड प्रांत के प्रो. गगन माटा, जगदीप सिंह, प्रतिभा पाल सिंह, स्वामी एस चंद्र, मोहित कुमार, देव ऋषि, अक्षुण्ण गायकवाड़, निश्चय आदि मौजूद रहे।