शिविरों के माध्यम से जरूरतमंदों का मिल रहा लाभ: उदय

नई टिहरी(आरएनएस)। सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में चंबा और नरेंद्रनगर ब्लॉक में आयोजित बहुउद्देशीय और चिकित्सा शिविर में ग्रामीणों के विभिन्न प्रमाण पत्र बनाकर बेहतर कार्य करने वाले किसानों और उद्यमियों को प्रमाणपत्र भेंट कर सम्मानित किया। चंबा ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम का शुक्रवार को भाजपा जिलाध्यक्ष उदय रावत शुभारंभ कर कहा कि सरकार जनता को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस तरह के शिविर लगा रही है ताकि जरूरतमंदों को आसानी से लाभ मिल सके। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में समान नागरिक संहिता, सख्त भू-कानून, नकल विरोधी कानून, महिलाओं, खिलाड़ियों, राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का प्रावधान किया है। उन्होंने सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का प्रमाणपत्र भी भेंट किए। इस मौके पर ब्लॉक प्रशासक शिवानी बिष्ट, बीडीओ साकिर हुसैन, सभासद विक्रम चौहान, गौरव फोंदणी, दीपक गुनसोला, विनोद सुयाल, नीरज खत्री, खुशपाल रमोला, राखी राणा, अनुज डबराल, अक्षत पवन बिजल्वाण, देव सिंह पुंडीर आदि मौजूद थे।