शिविर में बच्चों को विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ देंगे प्रशिक्षण

श्रीनगर गढ़वाल। स्वैच्छिक शिक्षक समूह श्रीनगर गढ़वाल की ओर से छात्रों में उनकी रूचि अनुरूप कौशलात्मक विकास कर नवीन शिक्षा नीति की संकल्पना को जीवित करने की संकल्पना को लेकर रचनात्मक बाल शिविर उलार के आयोजन को लेकर बैठक हुई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि 11 से 15 आयु वर्ग को बच्चों के लिए 14 जून से 17 जून तक राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ बच्चों को प्रशिक्षण देंगे। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सभागार में आयोजित बैठक में उलार रचनात्मक शिविर के मुख्य संयोजक महेश गिरी ने कहा कि इस आयोजन में विषय विशेषज्ञ के रूप में आशीष नेगी कहानी व कविता लेखन, रजनीश कोठियाल पेन्टिंग, प्रदीप रावत रेखा चित्र, अंकित भट्ट, परवेज अहमद व अभिषेक बहुगुणा थियेटर, मानसी कराटे, संचियता योग, अरविंद नेगी कठपुतली, कमलेश जोशी, जयकृष्ण पैन्यूली व सुनील राज व्यक्तित्व विकास, अरूण ढौढियाल पेपर क्राफ्ट, दीपक भैगवाल मुखौटा निर्माण के गुर सिखाएंगे। इसके अलावा परिवहन विभाग रूद्रप्रयाग के मनोज सड़क सुरक्षा तथा कोतवाली निरीक्षक कीर्तिनगर कमल मोहन भंडारी साइबर क्राइम, डा.केके गुप्ता स्वास्थ्य को लेकर जागरूक करेंगे। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। मौके शिक्षक कमलेश जोशी, अरविंद नेगी, अरूण ढौढियाल प्रदीप अणथ्वाल आदि मौजूद रहे।