शिनाख्त हुए बिना ही कराना पड़ा महिला के शव का पोस्टमार्टम

देहरादून। खंडहर मिले महिला के शव का शिनाख्त हुए बिना ही पोस्टमार्टम कराया गया। गर्मी में शव तेजी से सड़ रहा था। ऐसे में पुलिस पोस्टमार्टम करार मौत की वजह पता लगाने की कोशिश कर रही है। शव सड़ जाता तो पोस्टमार्टम में बहुत से परीक्षणों में स्थिति साफ नहीं हो पाती है। बुधवार को रेलवे कालोनी स्थित खंडहर में एक महिला का अधजला हुआ शव मिला था। पुलिस ने बुधवार के बाद गुरुवार को उसकी शिनाख्त की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी। महिला के एक हाथ पर विमला लिखा हुआ था और दूसरे पर बच्चों के टैटू बने हैं। महिला के शव को शिनाख्त के लिए 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा जाना था। इसके बाद ही उसका पोस्टमार्टम कराया जाना था। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि शव तेजी से सड़ रहा था। ऐसे में डॉक्टरों ने उसके पोस्टमार्टम की सलाह दी थी। ताकि, मृत्यु के तरीके का पता लगाने में आसानी हो। यदि शव पूरी तरह सड़ जाता तो बहुत सी मुश्किलें सामने आ सकती थीं। य‌ही कारण रहा कि पोस्टमार्टम का निर्णय लेना पड़ा। उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आई थी। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति साफ हो सकती है।

सीसीटीवी फुटेज तलाश रहे-  शव रेलवे स्टेशन के पास खंडहर में मिला। यह भी लग रहा है कि महिला लोकल नहीं थी। संभावना है कि बाहर से आई हो। कहीं वह रेलमार्ग से तो नहीं आई। इसलिए रेलवे स्टेशन पर सीसीटी फुटेज खंगाले गए। जिस तरह मौके पर स्थिति मिली उससे पुलिस मान रही महिला को जबरन वहां नहीं ले जाया गया होगा। वह किसी के बहावे में गई होगी। जहां उसकी हत्या कर दी गई।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!