शिल्पकार फोरम ने की छलिया कलाकारों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग
पिथौरागढ़। कोविड-19 के चलते तमाम व्यवसाय प्रभावित हुए हैं। सांस्कृतिक कलाकार भी इससे अछूते नहीं रहे। छलिया नृतकों को इस वर्ष काम नहीं मिलने से उनके समक्ष रोजी-रोटी का संकट बना हुआ है। शिल्पकार फोरम ने छलिया कलाकारों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है।
फोरम के अध्यक्ष शंकर राम कोहली ने कहा है कि छलिया कलाकारों ने उत्तराखंड की संस्कृति को बनाए रखने और समृद्ध करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अपनी कला से इन कलाकारों ने उत्तराखंड को विशेष पहचान दी है। कोरोना काल में ये कलाकार खाली हाथ बैठे हैं। इनमें कई कलाकार सिर्फ छलिया नृत्य से ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। काम नहीं मिलने से ये कलाकार भीषण आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। फोरम ने इन कलाकारों को आर्थिक संकट से निकालने के लिए अविलंब आर्थिक पैकेज दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा है।