शिक्षकों ने ऑनलाइन हाजिरी का जताया विरोध

पौड़ी(आरएनएस)। जूनियर हाईस्कूल (पूमा) शिक्षक संघ ने वर्षों से लंबित विभिन्न समस्याओं के हल की मांग उठाई है। कहा कि लंबित मांगों का हल नहीं तक लोकेशन ट्रेस कर सभी छात्रों व शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति नहीं भेजी जाएगी। उन्होंने जिलाशिक्षाधिकारी प्रांरभिक शिक्षा को ज्ञापन भेजकर जल्द ही शिक्षकों की समस्याएं हल करने की मांग की है। सोमवार को जूनियर हाईस्कूल(पूमा) शिक्षक संघ ने जिलाशिक्षाधिकारी प्रारंभिक शिक्षा को ज्ञापन दिया। इस दौरान संघ के जिलाध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिलामंत्री मुकेश काला ने कहा कि प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने अपनी लोकेशन ट्रेस कर स्विफ्ट चैट पर अपनी व छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थित नहीं भेजने का निर्णय लिया है। कहा कि जब तक सभी प्रधानाचार्यो व सहायक अध्यापकों को मोबाइल, नेटवर्क पैक, ऑनलाइन प्रशिक्षण के स्थान पर ऑफलाइन प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है तब तक इस निर्णय का विरोध किया जाएगा। कहा कि इस व्यवस्था से पूर्व केवल प्रधानाध्यापकों द्वारा ही स्विफ्ट चैट से पूरे स्टॉफ सहित छात्रों की उपस्थिति भेजी जाती थी, जिसमें काफी व्यवधान होता था अब सभी शिक्षकों को इसमें संलग्न करने पर शिक्षण कार्य आदि प्रभावित होगा। कहा कि जब तक समस्याओं का हल नहीं होता तब तक जूनियर हाईस्कूलों में कार्यरत शिक्षक अपनी लोकेशन ट्रेस कर स्विफ्ट चैट पर अपनी व छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थित नहीं भेजेगा।