Site icon RNS INDIA NEWS

श्रीनगर के इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर गये

श्रीनगर गढ़वाल। देहरादून मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के बाद श्रीननगर मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों ने रविवार से कार्य बहिष्कार किया। डॉक्टरों की एक सूत्रीय मांग है, जिस पर अमल न होने पर इंटर्न डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं। डॉक्टरों ने कहा कि जब तक केन्द्र के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों की भांति वजीफा उन्हें नहीं दिया गया तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में सोमवार से सभी विभागों की ओपीडी का संचालन शुरु है, ऐसे में सीनियर और जूनियर डॉक्टरों के साथ सेवाएं देने वाले इंटर्न डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से ओपीडी सहित वार्डो में दिक्कतें बढ़ेगी ही साथ ही मरीजों को दिक्कतें उठानी पड़ेगी। हालांकि डॉक्टरों की यह मांग केन्द्र सरकार के अधीन चलने वाले मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों की भांति वजीफा (मानदेय) देने की है, किंतु उत्तराखंड सरकार ने राज्य सरकार के अधीन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस करने के बाद इंटर्नशिप करने वाले डॉक्टरों को मात्र वजीफे के रूप में सात हजार रूपये रखा गया है। जिस पर डॉक्टरों ने तर्क दिया है कि उत्तराखंड सरकार ने दस साल से इंटर्न डॉक्टरों का वजीफा नहीं बढ़ाया है।


Exit mobile version