शिक्षकों में मारपीट, अफसरों को भेजी रिपोर्ट, केस दर्ज
पौड़ी। पब्लिक इंटर कालेज सिमड़ी में तैनात दो शिक्षकों की आपस में मारपीट हो गई। एक शिक्षक की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच करने के बाद रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेज दी है। इस घटना पर क्षेत्र के अभिभावकों और प्रबंध समिति ने नाराजगी जाहिर की है।
थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवारी बताया कि इस मामले में शिक्षक सुरेश चंद्र जोशी ने थाना धुमाकोट में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रिपोर्ट शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भेज दी है। इंटर कालेज सिमड़ी के शिक्षक सुरेश चंद्र जोशी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक सप्ताह पूर्व विद्यालय में गृह परीक्षा का कक्ष संख्या तीन में पेपर चल रहा था। इसी बीच कक्ष संख्या 1 में ड्यूटी दे रहे शिक्षक अजय गुसाईं उनके कक्ष में आए और उनपर छात्रों को नकल कराने का आरोप लगाकर बाहर चले गए। कुछ देर बाद फिर कक्ष में पंहुचे और सभी छात्रों से पेपर छीन कर बाहर फेंक दिया। उनके साथ मारपीट और अभद्रता की। छात्रों और शिक्षकों द्वारा दोनों शिक्षकों का बीच बचाव कर विवाद शांत कराया गया।
थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवारी ने बताया कि मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर जांच एसआई मनोज रावत को सौंपी गई। जांच के बाद रिपोर्ट विभागीय अधिकारियों को भेज दी गई है। सिमड़ी इंटर कालेज के प्रभारी प्रधानाचार्य अनुसूया प्रसाद ध्यानी ने बताया कि विद्यालय के दो शिक्षकों की एक सप्ताह पूर्व विद्यालय में आपस में मारपीट हो गई थी।
पब्लिक इंटर कालेज सिमड़ी के प्रबंधक बाल सिंह गुसाईं ने बताया कि शिक्षकों और अभिभावक संघ की गुरुवार को बैठक रखी गई थी, लेकिन मारपीट करने वाले शिक्षक अजय गुसाईं बैठक में उपस्थित नहीं हुए। उन्होंने कहा कि इस बारे में विभागीय अधिकारियों को पत्र भेजे गए हैं।