शिक्षकों को पीएमएफएस खाता संचालन की दी जानकारी
विकासनगर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राजकीय इंटर कॉलेज हरबर्टपुर में आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को पीएफएमएस खाता संचालन की जानकारी दी गई। गुरुवार को मास्टर ट्रेनर परविंदर सैनी ने बताया कि विद्यालयों में संचालित विद्यालय प्रबंध समिति के खाते का संचालन अब सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (पीएफएमएस) के जरिए किया जाएगा। इसके लिए पंजाब नेशनल बैंक में जीरो बैलेंस से खाता खोला जाएगा। प्राथमिक से लेकर माध्यमिक विद्यालयों में यही व्यवस्था लागू होगी। बताया कि पहले किसी भी प्रकार की राशि को सीधे विद्यालय प्रबंधन समिति के खाते के माध्यम से विद्यालय को दी जाती है। इस पीएफएमएस सेवा के तहत अब आवंटन बीआरसी के माध्यम से दिया जाएगा। संबंधित विद्यालय के विद्यालय प्रबंधन समिति राशि व्यय कर बाउचर ब्लॉक संसाधन केंद्र को सौंपेंगे। जिसका भुगतान पीएफएमएस के माध्यम से होगा। प्रशिक्षण में उपस्थित संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापकों को जानकारी दी गई कि वे पीएफएमएस में खर्च का संचालन कैसे कर सकते हैं। प्रशिक्षण शिविर में प्रधानाचार्य अवनींद्र बड़थ्वाल, सत्येंद्र रावत, सीआरसी हरजिंदर सिंह, अनंत सोलंकी, डा. नरेश, सुदर्शन प्रसाद खंडूड़ी, राम नारायण रतूड़ी, नरेश चौधरी आदि मौजूद रहे।