शिक्षकों की नियुक्ति होने पर जताया आभार

देहरादून।  मसूरी के एकमात्र डिग्री कॉलेज में 2007 से शिक्षकों की कमी चल रही थी जिसका संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति 15 दिनों के भीतर करने के निर्देश दिए। इस पर म्युनिसिपल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने आभार व्यक्त करते हुए मिष्ठान वितरित किया। इस मौके पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रिंस ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कॉलेज में 14 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और अब यहां पढ़ाई करने आने वाले छात्र छात्राओं को सभी विषय उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि यह मसूरी का एकमात्र डिग्री कॉलेज है और लंबे समय से छात्र-छात्राएं शिक्षकों की नियुक्ति की मांग कर रहे थे। कॉलेज के प्राचार्य अनिल चौहान ने बताया कि वर्ष 2007 से सेवानिवृत्त हुए अध्यापकों के बाद कोई भी नियुक्ति नहीं हो पाई थी लेकिन उच्च न्यायालय में अनीशा द्वारा दायर याचिका के बाद 14 नियुक्तियां 15 दिनों के भीतर करने की बात कही गई है, इससे जहां छात्र छात्राओं को पठन-पाठन में सुविधाएं उपलब्ध होंगी वहीं सभी विषय के प्रोफेसर भी कॉलेज में उपलब्ध होंगे।