शिक्षकों के लिए ग्रामीणों का प्रदर्शन

बागेश्वर। राजकीय इंटर कॉलेज रातिरकेटी में लंबे समय से विज्ञान विषय के शिक्षकों का टोटा बना हुआ है। इस कारण यहां अध्ययनरत बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना हुआ है। शिक्षकों की तैनाती की मांग को लेकर यहां के अभिभावकों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
अभिभावक शिक्षक संघ के विजय सिंह के नेतृतव में ग्रामीण सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। इसके बाद जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि इंटर कॉलेज रातिरकेटी की दूरी जिला मुख्यालय से 80 किमी दूर है। 2014 में विद्यालय का उच्चीकरण हुआ, लेकिन तब से लेकर आज तक विज्ञान विषय के शिक्षकों की कमी पूरी नहीं हो पाई है। प्रवक्ता के दो पदों के सापेक्ष एक ही पद में तैनाती हुई है। उन्हें भी प्रभारी प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी दी गई है। कला वर्ग में अतिथि शिक्षक तैनात हैं। अभी तक एक भी विज्ञान शिक्षक की तैनाती नहीं हुई है। यहां अध्ययरत 200 बच्चों का भविष्य दांव पर है। चेतावनी दी कि यदि जल्द शिक्षकों की तैनाती नहीं की गई तो दस नवंबर से स्कूल में तालाबंदी कर जिला मुख्यालय में आमरण अनशन शुरू किया जाएगा। इसकी सारी जिम्मेदारी शाासन-प्रशासन की होगी। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दुर्गा सिंह, मल्खाडुंगर्चा के प्रधान नारायण सिंह, रातिरकेटी के प्रधान सुरेंद्र मेहता, बीडीसी सदस्य निर्मलाद देवी तथा गोगिना के प्रधान मौजूद रहे।


Exit mobile version