अल्मोड़ा: माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल सती को बताई समस्याएं

अल्मोड़ा। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ. मुकुल सती के अल्मोड़ा आगमन पर मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों और शिक्षकों ने पुष्प गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मिनिस्ट्रीयल कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया। डॉ. मुकुल सती ने अंतरमंडलीय स्थानांतरण के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि विभाग शीघ्र ही इस मामले में अपना पक्ष माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करेगा। शिक्षकों की पदोन्नति के संबंध में उन्होंने कहा कि पदोन्नति न हो पाने के कारण शिक्षक वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत हैं। इस स्थिति में शिक्षकों की सहमति से समाधान का मार्ग निकालकर पदोन्नति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने शिक्षकों को उनकी समस्याओं के त्वरित समाधान का भी आश्वासन दिया। इससे पूर्व, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. सती एवं उनकी पत्नी मीरा सती का कर्मचारियों और शिक्षकों द्वारा पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह एवं शॉल भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल एसोसिएशन के मण्डल अध्यक्ष पुष्कर भैंसोड़ा, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भारतेंदु जोशी, जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल, भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुन्दन लटवाल सहित हीरा सिंह बोरा, मीनाक्षी जोशी, राजू महरा, नितेश काण्डपाल, कैलाश रावत, अजरा परवीन, किशन खोलिया, दीप पाण्डे, पंकज टम्टा, बीडी पाण्डे, देवेश बिष्ट, तारा बिष्ट, सवित जनौटी, गोपाल मेहता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version