शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों ने ली शत-प्रतिशत मतदान की शपथ

हरिद्वार(आरएनएस)।  गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के गुरुकुल इंजीनियरिंग कैंपस बहादराबाद के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने शत-प्रतिशत मतदान की शपथ ली। डॉ. सुनील पंवार ने छात्रों से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। डॉ. तनुज गर्ग ने कहा कि चुनाव में हम सभी को बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। डॉ. संजीव लांबा ने छात्रों से नुक्कड़ नाटक से गांवों के लोगों को जागरूक करने का आह्वान किया। बताया कि छात्रों की टीम गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करेगी। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मयंक पोखरियाल ने छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई। बाद में हस्ताक्षर अभियान में छात्रों ने प्रतिभाग किया। इसका शुभारम्भ डॉ. तनुज गर्ग, डॉ. संजीव लांबा ने किया। कार्यक्रम में सुमित बंसल, अश्वनी कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. जसबीर सिंह, डॉ. कपिलदेव शर्मा, विकास देशवाल, देशराज, कमल सिंह, कविंदर सिंह, डॉ. आशीष नैनवा, प्रतीक अग्रवाल, अमरीश कुमार, योगेश कुमार, डॉ. आशीष आदि मौजूद थे।