शिक्षकों का मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

चमोली। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी ने पदोन्नति सहित अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार से मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। इस दौरान आयोजित हुई संघ की बैठक में प्राथमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापकों की हेडमास्टर और जूनियर हाईस्कूल में पदोन्नति और हाल ही में जिला स्तर पर हुए स्थानांतरण के संसोधन की मांग की गई। शिक्षकों ने निर्णय लिया गया कि जब तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। मंगलवार को आंदोलन के पहले दिन दशोली विकास खंड के शिक्षकों ने धरना दिया। धरने पर बैठने वालों में विक्रम झिंक्वाण, सुमित्रा फरस्वाण, उषा नेगी, बसंत कठैत, अलका रावत, अंजली, नंदी, प्रीति, अंजनी, दिनेश चंद्र, रघुवीर, प्रेम प्रकाश, ओम प्रकाश, मोहम्मद गुलसिताब, जयवीर, भवान सिंह बिष्ट, दर्शन सिंह गड़िया, सुरेंद्र सैलानी, प्रकाश सिंह फरस्वाण, कुलदीप सिंह नेगी, मुकेश सिंह, गिरधारी सजवाण, प्रदीप सिंह, कृपाल सिंह नेगी, बसंत कुमार, तौफीक अहमद, महेंद्र सिंह राणा, बीना गड़िया, अनीता पुंडीर, कुंवर सिंह गड़िया, दिगंबरी मैठाणी, जया बिष्ट, बीना पाल, रश्मि भारती आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने आक्रोश व्यक्त किया कि कई बार लिखित और मौखिक रूप से उच्च अधिकारियों को अपने मांगें पहुंचाने के बावजूद मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा गया कि इस बार मांगें पूरी होने पर ही आंदोलन स्थगित किया जाएगा।


Exit mobile version