दुकानों में मूल्य सूची चस्पा करें व्यापारी

चमोली। चार धाम यात्रा के मद्देनजर कर्णप्रयाग प्रशासन, पालिका, पुलिस और खाद्य निरीक्षक की संयुक्त टीम ने यात्रा मार्ग पर होटलों और ढाबों का निरीक्षण किया। इस मौके पर निरीक्षण टीम ने होटल व्यवसायियों से रेट लिस्ट चस्पा करने, रेट से अधिक और मिलावटी समाना न बेचने के निर्देश दिए। कहा कि यदि यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि चार धाम यात्रा के दौरान हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यात्रा करते है। ऐसे में होटल व्यवसायियो द्वारा उन्हें ताजा खाना और उचित मूल्य पर सामान मुहैया करना व्यवसायियों की प्राथमिकता होनी चाहिए। वहीं यात्रा के दौरान होटलों और ढाबों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा। जांच टीम में जिला अभिहीत अधिकारी अमिताभ सहित एसडीएम कमलेश मेहता और अन्य शामिल थे।


Exit mobile version