Site icon RNS INDIA NEWS

शिक्षक पर किशोर से कुकर्म का आरोप

हरिद्वार। 15 वर्षीय एक किशोर ने बाल गृह रोशनाबाद के पीटी टीचर पर कुकर्म का आरोप लगाया है। किशोर घर से भाग कर हरिद्वार आया था। जहां, चाइल्ड हेल्पलाइन के सदस्यों ने उसे रोशनाबाद बाल गृह के सुपुर्द कर दिया था। जब किशोर के घरवाले उसको घर वापस ले गए तो उसने अपने घर वालों को बताया कि बाल गृह के पीटी टीचर ने उसके साथ कुकर्म किया है। जिसके बाद किशोर के पिता ने सिडकुल पुलिस को शिकायत की है। वहीं, सिडकुल पुलिस बच्चे को लेकर बाल गृह पहुंची तो किशोर किसी की पहचान नहीं कर सका। पुलिस का कहना है की बच्चा बार बार अपने बयान बदलता रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद उनियाल ने बताया कि किशोर अंबाला कैंट का रहने वाला है। वह 9 अक्टूबर को अपने घर से भागकर हरिद्वार आया था। यहां चाइल्ड हेल्प लाइन के सदस्यों ने उसे रोशनाबाद बालगृह के सुपुर्द कर दिया था। इसके बाद किशोर के घरवाले उसे अपने घर वापस ले गए। शनिवार को किशोर के घरवाले सिडकुल थाने पहुंचे और बाल गृह के पीटी टीचर पर किशोर के साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया। जिसके बाद एसएसआई विक्रम सिंह धामी किशोर को लेकर बाल गृह पहुंचे। किशोर किसी की पहचान नहीं कर सका और वह बार-बार अपने बयान बदलता दिखाई दिया। सिडकुल पुलिस ने पूरे स्टाफ से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों को भी चेक किया। वहीं, किशोर के परिजनों का कहना है की पुलिस मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने बताया कि किशोर को प्रत्येक बच्चे और स्टाफ से रूबरू कराया गया है। लेकिन किशोर ने किसी की पहचान नहीं की। बाल ग्रह के स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। बाल गृह में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए हैं।


Exit mobile version