शिक्षक के घर से लाखों के जवेरात, नगदी चोरी

रुद्रपुर(आरएनएस)। अपने घर दिनेशपुर गए शिक्षक के किराए के घर में चोरों ने लाखों के जेवर समेत नगदी चुरा ली। शिक्षक के ससुर ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। नगर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुदपुर के शिक्षक दिवाकर हालदार नगर के वार्ड नंबर पांच में काफी समय से किराए के मकान में रह रहे हैं। स्वास्थ्य खराब होने के कारण करीब 15 दिनों से वह मेडिकल अवकाश लेकर अपने घर दिनेशपुर गए हुए हैं। इस दौरान उनके किराए के मकान की देखभाल उनके ससुर और साले कर रहे थे। गांव देवनगर निवासी ससुर विधान मंडल ने बताया कि रक्षाबंधन पर उनके घर मेहमान आए हुए हैं। घर में व्यस्त रहने के कारण वह शनिवार रात को उनके दामाद दिवाकर के घर नहीं आ सके। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने शनिवार रात शिक्षक के घर में घुसकर पहले नल और मोटर चोरी करने की कोशिश की। चोर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में घुस गए और अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखे करीब आठ लाख के जेवर और 10 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। रविवार सुबह जब वह दामाद के घर पहुंचे तो उन्होंने ताला और अलमारी का लॉकर टूटा हुआ पाया। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की। शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी ने बताया कि मौके पर पहुंचकर जांच की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। तहरीर के आधार पर वैधानिक कार्रवाई होगी।