शिक्षक, कर्मचारी और प्रशिक्षुओं को किया सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक

रुद्रप्रयाग। आपदा प्रबन्धन, विद्यालय एवं सड़क सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर पुलिस ने शिक्षकों के बीच पहुंचकर सड़क सुरक्षा, यातायात प्रबन्धन एवं साइबर अपराध के प्रति जागरूक किया। शिक्षकों से अपने विद्यालयों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को भी जागरूक करने की अपील की गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डायट रुद्रप्रयाग में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन/यातायात हर्षवर्द्धनी सुमन ने बताया सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है। इसमें समाज के हर क्षेत्र से जुड़े लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्हें सड़क हादसों की रोकथाम और बचाव के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां दी जा रही है। वाहन चलाते हुए विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। कहा कि सड़क सुरक्षा एवं यातायात प्रबन्धन में सड़क की स्थिति के अनुसार सुरक्षित ढंग से वाहन का संचालन, वाहन लाईटों और हॉर्न का प्रयोग, सीट बेल्ट का पहनना, वाहन पर लगे शीशों का सही प्रयोग, निर्धारित गति सीमा में ही अपने वाहन को चलाना, मोड़ों पर हार्न का प्रयोग करना है, ताकि स्वयं व दूसरों के जीवन को संकट मे आने से बचाया जा सके। इस मौके पर साइबर अपराध को लेकर भी जानकारी दी गई। उन्होंने साइबर अपराध हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर कॉल किए जाने को लेकर भी जानकारी दी। इस मौके पर डायट के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षु मौजूद थे।