10/11/2022
शिक्षा विभाग में इन नियुक्तियों पर लगी रोक
देहरादून। विद्यालय शिक्षा के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को तत्काल अशासकीय विद्यालयों में समस्त प्रकार की नियुक्तियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने आदेश जारी करते हुए कहा है की विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों के संबंध में विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत समस्त अशासकीय विद्यालयों में नियुक्तियों पर तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक रोक लगाई जाती है।