शिक्षा मंत्री ने कहा एक सितम्बर से नहीं खुल रहे पांचवीं तक के स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने उत्तराखंड में एक सितंबर से कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूलों को खोलने की चर्चा पर विराम लगा दिया है। शिक्षा मंत्री का कहना है कि कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों की सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। बताया कि इस मामले में केंद्र की ओर से स्पष्ट गाइडलाइन जारी होने के बाद ही राज्य सरकार फैसला लेगी।
उत्तराखंड में करीब चार माह बाद 16 अगस्त को छठी से आठवीं कक्षा के लिए स्कूल दोबारा खोले गए। स्कूलों में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के नियमों का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। मुख्य द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथ सैनिटाइज करने के बाद ही छात्रों और स्टाफ को प्रवेश दिया जा रहा। साथ ही शारीरिक दूरी का भी ख्याल रख रहे हैं। विद्यालयों में प्रार्थना, खेल, एमडीएम समेत अन्य सामूहिक आयोजनों पर रोक है। छुट्टी के दौरान शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!