शिकायत वापस लें नहीं तो जान से मार देंगे
देहरादून। खरीदे गए मकान में दबंगों ने खरीदार को रहने से रोका। धमकी दी कि पहले उन्हें 14 लाख रुपये का भुगतान करे, तब ही घर में रह पाओगे। परेशान पीड़ित ने डीजीपी कार्यालय में तहरीर दी। जिस पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि दबंगई अशरफ अली निवासी जीएमएस रोड, कांवली के साथ हुई। उन्होंने 76.81 वर्ग मीटर पर बना अधूरा मकान मेहूंवाला में खरीदा। जिसका उन्होंने निर्माण पूरा कराया। आरोप है रजिस्ट्री के बाद भूमाफिया शहजाद और उसके भाई जमशैद निवासी मेहूंवाला ने उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। कभी झगड़ा किया तो कभी ब्लैकमेल किया। झगड़े की शिकायत पीड़ित ने पूर्व में पुलिस को की थी। बीते 19 अगस्त को पीड़ित का पुत्र रफीक अहमद मकान पर गया था।
आरोप है कि उसे दोनों ने धमकी दी कि पुलिस को पूर्व में की गई शिकायत वापस लें। नहीं तो जान से मार देंगे। दोनों पर 14 लाख रुपये फिरौती मांगने का भी आरोप है। फैरौती नहीं देने पर गांव में घुसने नहीं देने और मकान में तोड़फोड़ करने की धमकी दी गई। डीजीपी कार्यालय से शिकायत पटेलनगर थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।