शीतकालीन चार धाम तीर्थ यात्रा का हर्रावाला में स्वागत
देहरादून(आरएनएस)। शीतकालीन चार धाम तीर्थ यात्रा के मौके पर देवभूमि महासभा ने राष्ट्रीय राजमार्ग हर्रावाला में शीतकालीन तीर्थ यात्रा का स्वास्तिवाचन एवं शंख ध्वनि, फूल मालाओं सहित स्वागत किया। इस मौके पर ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अनिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का पद प्रक्षालन कर वेदमंत्रों से स्वागत कर आर्शीवाद प्राप्त किया। सनातनी जगत में शंकराचार्य को विशेष स्थान हासिल है। महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रमोद कपरवाण शास्त्री ने कहा कि शीतकालीन चार धाम तीर्थयात्रा का उत्तराखंड से पूरे देश में सकारात्मक संदेश जा रहा है। चूंकि बद्री, केदार, यमनोत्री, गंगोत्री के कपाट बंद हैं और देवता शीतकालीन प्रवास पर विराजमान हैं। वहां के दर्शन के पुण्य का भी वही फल मिलेगा और तीर्थाटन को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर महासभा के केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सेमवाल, केन्द्रीय महामंत्री आचार्य नरेशानंद नौटियाल, महामंत्री अनुराग कुकरेती, जिलाध्यक्ष सुनील थपलियाल, राहुल खरोला, श्याम प्रसाद उनियाल, मनोज रौथाण, संजय ठाकुर, मूलचंद शीर्षवाल, आचार्य कांता कपरवाण, बलराम तिवाड़ी मौजूद रहे।