
देहरादून। उत्तराखंड में राजकीय और अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 10 और 12 की कक्षाओं के शीतकालीन अवकाश समाप्त कर दिए गए हैं इस आशय का आदेश शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने आज जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि कक्षा 10 और 12 के शिक्षक विद्यालय में शिक्षण कार्य हेतु उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे और अन्य कक्षाओं के शिक्षकों को विद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है इसके अलावा किसी जिले में प्रतिकूल मौसम होने पर संबंधित जनपद के जिला अधिकारी विद्यालय बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।


