शीघ्र पूर्ण हो अल्मोड़ा नगर के ड्रेनेज सिस्टम का कार्य
अल्मोड़ा। नगर के ड्रेनेज सिस्टम योजना के तहत कार्य नहीं होने और जल्दी कार्य की मांग को लेकर विनय किरौला के नेतृत्व में अल्मोड़ा नगर के स्थानीय लोगों ने सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया। विनय किरौला ने कहा कि अल्मोड़ा नगर की अति संवेदनशील भौगोलिक स्थिति को देखते हुए ड्रैनेज सिस्टम की माग की गईं थी, 2 सालों के प्रयास के बाद अल्मोडा के लिए विभिन्न चरणों में ड्रेनेज सिस्टम स्वीकृति की गई। जिसमें प्रथम चरण में लगभग 19 करोड़ रूपए शासन के द्वारा फरवरी 2023 में अवमुक्त कर टेंडर जारी कर कर प्रारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कार्य प्रारंभ होने के बाद से लगातार यह देखने में आया कि विभागीय उदासीनता व ठेकेदार की लापरवाही से पहले चरण का कार्य 5 प्रतिशत भी नहीं हो पाया है, जबकि स्थानीय लोग काफी बार विभागीय अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, हर बार विभाग द्वारा कोरे आश्वासन देकर इतिश्री कर दी जाती थी। किरौला ने कहा कि आज अधिशासी अभियंता के घेराव व सिंचाई सचिव है चंद सेमवाल से टेलीफोनिक वार्ता के बाद अल्मोड़ा नगर की जनता को आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही प्रथम चरण का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा, अन्यथा कार्यदाई ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट कर जाएगा। साथ ही आगामी शनिवार को ठेकेदार, विभागीय अधिकारियों व अल्मोड़ा नगरवासियों की बैठक कर पहले फेज के कार्य को लेकर वार्ता होगी। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता में विनय किरौला के साथ के पी जोशी, लता भट्ट, जीवन मेहरा, नितिन टम्टा, पूरन सिंह डसीला, भूपेंद्र सिंह दशोनी, सुनील बिष्ट आदि लोग उपस्थित रहे।