शवयात्रा में आए बुजुर्ग को बाइक ने मारी टक्कर, घायल

बागेश्वर। कांडा क्षेत्र से शवयात्रा में आए एक बुजुर्ग को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर गए। उनके सिर पर चोट आई है और उन्हें जिला अस्पताल से उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। शहर में बाइकर्स ने खौफ पैदा कर दिया है। रेट्रो साइलेंसर वाली बाइकों ने जहां लोगों की नींद खराब कर दी है। वहीं, राह चलते लोग भी वाहनों की चपेट में आने लगे हैं। बीते मंगलवार की देर रात शवयात्रा से घर लौट रहे 60 वर्षीय प्रयाग राम निवासी सिमकुना, ग्वाड़ी को एक अज्ञात बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। वह बेहोश होकर गिर गई। उनके सिर पर चोट आई और चार टांके लगे।

सरयू पुल के आसपास यह घटना हुई। वहां अन्य ग्रामीण भी बड़ी संख्या में एकत्र हो गए। बाइक सवार उल्टा उन पर सवार हो गया। ग्रामीणों ने कहा कि वह धमकी देने लगा और पुलिस के आने से पहले फरार हो गया। अंधेरा होने के कारण वह उसे ठीक से पहचान नहीं सके। उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यदि ऐसे लोगो को सबक नहीं मिला तो उनके हौंसले बुलंद होंगे। इधर, रेट्रोसाइलेंसर और ओवर स्पीड पर पुलिस का शिकंजा नहीं है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि स्ट्रीट लाइटों की बिजली कटी है। अंधेरे का लाभ उठाकर अराजक तत्व भागने में कामयाब हो रहे हैं।


Exit mobile version