16/07/2024
शौचालय में गंदगी मिलने पर पांच हजार का चालान
देहरादून(आरएनएस)। नगर निगम की टीम ने मंगलवार को सफाई निरीक्षक के नेतृत्व में विष्णु घाट स्थित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। सफाई निरीक्षक सुनित कुमार ने बताया कि सार्वजनिक शौचालय में गंदगी मिलने पर पांच हजार का चालान किया गया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान शौचालय में गंदगी पसरी हुई थी और बहुत अधिक दुर्गंध भी आ रही थी। जिस पर सार्वजनिक शौचालय संचालक का पांच हजार का चालान किया गया है। वहीं तीन दिन में व्यवस्थाओ में सुधार करने की चेतावनी भी दी गई है। ऐसा न करने पर शौचालय को बंद करने की चेतावनी भी संचालक को दी गई।