शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान

बागेश्वर(आरएनएस)। चुनाव का पर्व देश का गर्व के अन्तर्गत राप्रावि दुदिला मतदान क्षेत्र में जन जागरुकता व हस्ताक्षर अभियान चलाया। घर-घर जाकर शत प्रतिशत मतदान हेतु शपथ पत्र भरवाया। साथ ही वाहर रह रहे प्रवासी मतदाताओं से अपील की वह अवश्य धर आकर मतदान करें। 75 प्रतिशत से उपर मतदान लक्षय को प्राप्त करें। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा झोड़ा, चाचरी गाकर शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली। सभी को मतदान हेतु प्रेरित किया व हस्ताक्षर अभियान चलाया। बुर्जुग मतदाता व दिव्यांग मतदाताओं से मिले व अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर स्वीप टीम के डीएल वर्मा, उमेश जोशी, पुष्कर अल्मियां मोहन भरडा, सुरेश चंद्र, बीएलओ तारा देवी मौजूद रहे।