शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर 17 लाख की ठगी

हल्द्वानी। साइबर ठगों ने शेयर मार्केट से पैसा कमाने का लालच देकर लोगों से 17 लाख रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने के बाद पीड़ितों ने रामनगर कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार मोहल्ला गुल्लरघट्टी निवासी सैयद रियाज अहमद के मोबाइल पर बीते दिनों शेयर मार्केट की एक एप डाउनलोड करने का एसएमएस आया। उन्होंने एप डाउनलोड कर उसमें पैसे लगाने शुरू कर दिए। कुछ दिन तक अच्छी कमाई हुई तो अन्य लोग भी लालच में आ गए। सभी ने मिलकर 17 लाख रुपये शेयर मार्केट में लगा दिए। कुछ दिनों तक कोई जवाब नहीं मिला। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित पुलिस के पास कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!