शारदा नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से कम हुआ

चम्पावत। दो दिन से बारिश नहीं होने के बाद शारदा नदी का जलस्तर 50 हजार क्यूसेक से कम हो गया है। बीते दिनों पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद शारदा का जलस्तर ढाई लाख के आसपास पहुंच गया था। जिससे यूपी सिंचाई विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया था। एक सप्ताह पूर्व नदी का जल स्तर 2.23 क्यूसेक पहुंच गया। जिसके बाद बैराज के सभी गेट खोलकर अलर्ट जारी किया गया था। सिंचाई विभाग के एसडीओ बृजेश मौर्य ने बताया कि फिलहाल शारदा का जलस्तर कम हो रहा है। गुरुवार को पानी का स्तर 50 हजार से कम हो गया है।


Exit mobile version