शारदा स्कूल में तीन दिवसीय ‘स्पेक्ट्रम’ कार्यक्रम का आगाज़

अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में शनिवार से तीन दिवसीय ‘स्पेक्ट्रम’ कार्यक्रम का विधिवत आगाज़ हो गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पुरातत्वविद चित्रकार पद्मश्री यशोधर मठपाल, पीटर स्मेटासेक (तितलियों के विशेषज्ञ), नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा व अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। पदमश्री यशोधर मठपाल ने विद्यार्थियों को भारतीय पुरातत्वविद चित्रकला, रॉककला एवं प्रकृति के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और स्मेटासेक ने तितलियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में युवा जनकवि हर्ष काफर ने कविता का पाठ कर दर्शकों को आत्ममुग्ध कर दिया। तीन दिवसीय स्पेक्ट्रम कार्यशाला में विद्यार्थियों को चित्रकला, विज्ञान, गणित प्रदर्शनी कला एवं शिल्प, सुलेख, कला, नेचर वॉक, फोटोशॉप आदि विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने मुख्य अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन अंजना पांडे एवं पुष्पा उप्रेती ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Exit mobile version