शारदा घाट का शवदाह गृह भी नदी में समाया

चम्पावत। तेज बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर के बीच टनकपुर शारदा घाट का शवदाह गृह भी नदी के बीच समा गया है। यह शवदाह गृह बीते कुछ माह पूर्व ही बना था। लेकिन उफान पर आई शारदा नदी ने पूरी तरह इसे धंसा दिया है। वहीं अलर्ट के बावजूद प्रशासन और पुलिस के नियमों का उल्लंघन करते हुए शारदा घाट निवासी लोग और छोटे बच्चे नदी किनारे जाकर लकडिय़ां बीन रहे हैं। एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि पुलिस को सूचित कर दिया गया है। हालांकि नदी का जलस्तर नीचे गिरने से घाट की सीढ़ीयों तक पहुंच गया है।


Exit mobile version