शरारती तत्वों ने लमेरी के सिमार तोक में कई बाइकें तोड़ी

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।  जनपद की ग्राम पंचायत लमेरी के सिमार तोक में बीती रात कुछ अज्ञात शरारती तत्वों ने गांव के लोगों की एक दर्जन से अधिक बाइकें को बड़ी क्षति पहुंचाई है। अधिकांश बाइकों के शीशे, सीट, नम्बर प्लेट सहित डिसप्ले मीटर को बुरी तरह तोड़ा गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर घोतलीर पुलिस ने मौका मुआयना किया है जबकि अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के अनुसार सिमार तोक के कुछ लोग जब सुबह दूध देने गांव से नीचे की ओर आए तो देखा कि गांव के नीचे सड़क पर जहां लोगों की बाइकें खड़ी रहती थी, सभी बाइकों को बुरी तरह क्षति पहुंचाई गई। सूचना गांव में पहुंची तो गुरुवार 6 बजे सभी ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीण वीरेंद्र सिंह ने बताया कि एक दर्जन से अधिक युवाओं की बाइकें तोड़ी गई है, जिनमें सुमित सिंह बिष्ट, राजेंद्र सिंह नेगी, मंगल सिंह बिष्ट, कमल सिंह नेगी, जगवीर सिंह बिष्ट, सचिन नेगी, विशाल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, मोहित बिष्ट, कैलाश थपलियाल, भूपेंद्र थपलियाल, बविन सिंह बागुडी, विनय बिष्ट एवं दीपक वंसल शामिल हैं। जबकि कार को भी क्षति पहुंचाई गई। ग्रामीणों ने पुलिस चौकी घोलतीर को मामले की सूचना दी है जिसके बाद घोलतीर चौकी प्रभारी सुरेंद्र लाल मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया। ग्रामीणों ने कहा कि इस घटना की गहनता से जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए। राइंका रतूड़ा और पॉलीटेक्निक रतूड़ा से गांव की ओर रात को आने वाले वाहनों की पड़ताल की जाए। ताकि घटना का पर्दाफाश हो सके। इधर, रुद्रप्रयाग कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा तहरीर आई तो मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया जाएगा।