शराब ठेकों में ओवररेटिंग और अनियमितता पर एक लाख 60 हजार जुर्माना

देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका के निर्देश पर आबकारी विभाग ने ओवर रेटिंग और अन्य अनियमितताओं पर शराब की दुकानों में छापेमारी की। इसमें चार दुकानों पर एक लाख 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जिला आबकारी अधिकारी राजीव चौहान ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिले भर की दुकानों में छापेमारी की गई। जिसमें चकराता रोड प्रथम किशननगर चौक पर बीयर एवं शराब पर दस रुपये एमआरपी से ज्यादा लिए जा रहे थे। इसी तरह प्रेमनगर में देसी की दुकान पर भी ओवररेटिंग पायी गई। दोनों दुकानों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाया गया। इसी प्रकार प्रेमनगर विदेशी की दुकान पर बिलिंग मशीन खराब पाये जाने, दुकान के बाहर टोलफ्री नंबर ना मिलने और ओवररेटिंग ना होने का बैनर ना होने पर 35 हजार का जुर्माना किया गया। वहीं डांडा लखौंड में पंजिका रजिस्टर ना होने, बिलिंग मशीन ना होने और टोल फ्री नंबर ना होने सहित कई कमियां मिलने पर 25 हजार का जुर्माना लगाया गया। उन्होंने बताया कि डीएम ने लगातार छापेमारी के निर्देश दिए हैं। जिस पर लगातार टीमें कार्रवाई कर रही हैं।