08/06/2021
शराब ठेकों के बाहर बनवाए सोशल डिस्टेंस के गोले
देहरादून। शराब ठेकों पर करीब डेढ़ महीने बाद बुधवार से बिक्री शुरू होगी। इस दौरान भीड़ जुटने की उम्मीद है। ऐसे में सोशल डिस्टेंस के पालन के लिए मंगलवार को शराब ठेकों के बाहर गोले बनवाए गए। शराब ठेकों पर व्यवस्था बनाने के लिए एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी सीओ और थानाध्यक्षों को व्यवस्था बनाने को कहा गया है। एसएसपी के निर्देश पर मंगलवार को शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने शराब ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले बनवाए। एसएसपी ने बताया कि जिन ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंस के गोले होंगे, उन्हें ही खुलने दिया जाएगा। गोले से लंबी लाइन बनने पर भी सोशल डिस्टेंस का पालन करवाया जाएगा।