31/01/2022
शराब तस्करी में दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने 40 लीटर शराब के साथ दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। एसओ केसी आर्या, एसआई मंजू पवार, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश जोशी, आसिफ हुसैन ने जसवीर कौर, सुखमीत कौर निवासी ग्राम बरकीडांडी को 20-20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इधर, सितारगंज पुलिस ने मगरसड़ा घाट के पास छोटेलाल निवासी मगरसड़ा को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। वहीं, सितारगंज पुलिस की एक टीम ने 60 पाउच कच्ची शराब के साथ फुम्मड़ सिंह निवासी विचुआ, नानकमत्ता को गिरफ्तार किया है।