शराब तस्करी के आरोप में दो गिरफ्तार
रुड़की(आरएनएस)। शराब तस्करी के आरोप में पुलिस ने विभिन्न स्थानों से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कार्यवाही की है। पुलिस ने नारसन क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर एक युवक को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया।
आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदित्य निवासी ग्राम नारसन कलां बताया है। दूसरी ओर लंढौरा पुलिस द्वारा एक आरोपी को जैनपुर वाले रास्ते पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास से 48 पव्वे अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह काफी लंबे समय से शराब तस्करी का धंधा कर रहा है तथा ईंट भट्ठे पर मौजूद मजदूरों को वह शराब लाकर बेंचता है। आरोपी ने अपना नाम दीपक कुमार निवासी ग्राम गाधारौणा कोतवाली मंगलौर बताया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई गई है।