12/02/2025
शराब पीने का विरोध करने पर कैंटीन संचालक को पीटा

रुद्रपुर(आरएनएस)। कैंटीन में शराब पीकर गंदगी करने के विरोध पर आरोपियों ने कैंटीन संचालक और कर्मचारी पर हमला कर दिया। मारपीट में दोनों घायल हो गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नरेश कुमार पुत्र ताराचन्द्र निवासी वार्ड 10 ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी दरऊ चौक पर कैंटीन है। मंगलवार रा दो लोग कैंटीन में बैठकर शराब पीते हुए गंदगी फैलाने लगे। आरोप है कि उसके विरोध करने पर दोनों लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने अन्य चार साथियों को बुला लिया। आरोपियों ने उसके जीजा रवि पुत्र चोखेलाल और कैंटीन के कर्मचारी पर हमला कर दिया। मारपीट में रवि और राजू को गंभीर चोट लगी। आसपास के दुकानदारों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।