गंगा घाटों पर सफाई का विशेष ध्यान दें: डीएम

हरिद्वार। जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने एमएनए को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुये घाटों सहित पूरे क्षेत्र की साफ-सफाई पर कांवड़ मेला की तरह विशेष ध्यान दिया जाए। मंगलवार को जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने शारदीय कांवड़ महाशिवरात्रि पर्व के देखते हुए हरकी पैड़ी, शंकरचार्य चौक, गंगा घाटों, पार्कों, लाइट व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया। शंकराचार्य चौक पहुंचे जिलाधिकारी ने पाया कि जगह-जगह खुदाई करने की वजह से आसपास की भूमि ऊबड़-खाबड़ हो गई है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य चौक पर दिल्ली से आने वाले नेशनल हाईवे का प्रवेश प्वाइंट है। उन्होंने मौके पर ही हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक माह के भीतर शंकराचार्य चौक के आसपास की लैंड स्केपिंग कर चौक को सुन्दर बनाना सुनिश्ति करें। जिलाधिकारी आसपास के पार्कों, लाइट व्यवस्था, पानी, शौचालय, साफ-सफाई, कानून-व्यवस्था आदि का निरीक्षण करते हुये हरकीपैड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया तथा वहां की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं का शारदीय कांवड़/महाशिवरात्रि पर्व की दृष्टि से जायजा लेते हुये अधिकारियों को सभी व्यवस्थायें दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह, एसडीएम पूरन सिंह राणा, एमएनए दयानंद सरस्वती, रेडक्रास सचिव नरेश चौधरी, सहायक अभियन्ता एचआरडीए पंकज पाठक आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version