अल्मोड़ा: शराब पीकर बस चला रहा ड्राइवर आया पुलिस की पकड़ में, बस सीज

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, यातायात व इण्टरसेप्टर प्रभारी को सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु शराब पीकर वाहन चलाने, बिना हेलमेट/ट्रिपल राइडिंग/ रैश ड्राइविंग व ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में टीएसआई अल्मोड़ा सुमित पांडे द्वारा पुलिस बल के साथ लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान धारानौला से रामगढ़ की ओर जा रही वाहन संख्या-UK-04 PA-0093 बस को रोककर चेक किया गया तो बस में 25-30 सवारी मौजूद थी और बस चालक विजय सिंह शराब के नशे में वाहन चलाता पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन बस को मौके पर सीज किया गया। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरे वाहन से उनके गंतव्य को भेजा गया। वहीं चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-UK-01A-3767 बाइक के चालक मनरूब मियां द्वारा दोपहिया वाहन में तीन सवारी बैठकर, बिना वाहन कागजात के बाइक चलाने पर बाइक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत मौके पर सीज किया गया। यहाँ पुलिस टीम में टीएसआई सुमित पाण्डे के साथ हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल ललित बिष्ट मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!