प्रदेश में अन्य दुकानों की तरह शराब की दुकानें भी दोपहर 2 बजे के बाद बंद : सीएम

देहरादून। प्रदेश के लिए आज की सबसे बड़ी खबर सामने आई है। यह खबर जाम छलकाने वालों के लिए झटका साबित हो सकती है। जी हां, उत्तराखंड में शराब की दुकानों के लिए दी गई छूट अब भविष्य में नहीं रहेगी. दरअसल, आम लोग और व्यवसायियों की शिकायत थी कि बाजार को 2 बजे के बाद बंद किया जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ शराब की दुकानें इसके बाद भी खुली रहती हैं. इसका संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज अधिकारियों को राज्य में सभी बाजारों को एक समान बंद करने के निर्देश दिए हैं। उत्तराखंड में अब शराब की दुकानें भी दोपहर 2 बजे बंद की जाएंगी. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने इसके मद्देनजर अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, जिसके बाद सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी. कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अब शराब की दुकानों को भी अन्य दुकानों की तरह 2 बजे बंद किया जाएगा. बताया जा रहा है कि सोमवार से नई व्यवस्था के तहत 2 बजे शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी. हालांकि, कई जिलों में शराब की दुकानें पहले से ही 2 बजे ही बंद हो रही थी।

(मनीष नेगी)


शेयर करें