शराब की दुकान खुलने के विरोध में आदिबदरी में हुआ प्रदर्शन

चमोली(आरएनएस)। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और महिलाओं ने मंगलवार को शराब की दुकान का विरोध करते हुये ताल चट्टी से आदिबदरी तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। तथा प्रभारी एसओ संपूणानंद जुयाल को ज्ञापन सौपते हुए दुकान बंद न होने की दशा में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बहुगुणा ने बताया कि बीते 20 जून को आचार संहिता के दौरान यहां शराब की उप दुकान खुली थी। उस दौरान भी विभाग को दुकान खुलने के विरोध के बावत अवगत करा दिया गया था। लेकिन दुकान यथावत खुली रहने पर मंगलवार को कस्बे में जलूस और प्रर्दशन करते हुए सरकार एवं आबकारी विभाग से तीन दिन के अंदर धार्मिक स्थान पर दुकान का संचालन बंद करने को कहा गया है। मांग पूरी न होने पर 20 जुलाई से उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है। प्रदर्शन करने वालों में जिपंस विनोद नेगी, प्रधान भूपेन्द्र कुंवर मनोज कुंवर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गैणा सिंह रावत, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कलम कोहली, दिनेश ट्म्टा, बलवंत भंडारी, बसंत शाह, कलावती देवी, शकुंतला बरमोला, पूनम खंडूडी, गुड्डी देवी आदि रहे।