नशे में धुत्त दो युवकों ने की होटल में तोड़फोड़

रुडकी। शराब के नशे में धुत्त दो युवकों ने एक होटल में जमकर तोड़फोड़ की। दोनों का पुलिस ऐक्ट में चालान किया गया है। रोडवेज बस अड्डे के पास स्थित एक होटल में गुरुवार रात को दो युवक पहुंचे। दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। उन्होंने होटल में पहुंचने के बाद शराब देने को कहा। कर्मचारियों ने होटल में शराब होने से इनकार कर दिया। इसके बाद वह कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगे। नशे में धुत्त दोनों युवकों ने वहां तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर, एलईडी और खिड़कियों के कांच तोड़ डाले। होटल कर्मियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। बाद में युवकों ने होटल में तोडफ़ोड़ की रकम की भरपाई की बात कही। होटल की ओर से तहरीर नहीं दी गई। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस राजेश साह से बताया कि आरोपियों पर पुलिस ऐक्ट में कार्रवाई की गई।

error: Share this page as it is...!!!!