शराब ढोने वाले वाहनों पर लगेंगे जीपीएस सिस्टम

पौड़ी। जिले में अवैध शराब की तस्करी करने वालों की अब खैर नहीं। अवैध शराब कारोबारियों पर अब आबकारी विभाग की सीधी नजर रहेगी। शराब ढोने वाले वाहनों पर अब जीपीएस सिस्टम लगाए जाने की तैयारी है। जिससे शराब ढोने वाले वाहनो को चौबीसों घण्टे निगरानी में रखा जा सकेगा। नई आबकारी नीति के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए डिस्टिलरी प्लांट से एफएल -2 व वाइन शॉप तक शराब ढोने वाले वाहनों में अब अनिवार्य रूप से जीपीएस लगा होना चाहिए। हालांकि यह नीति आगामी दो साल के लिए ही वैद्य होगी। लेकिन इसे आगे भी बढाया जाएगा। जिससे प्लांट से जाने वाली शराब के ट्रकों की आसानी से ट्रेक किया जा सके। आबकारी निरीक्षक पौड़ी राजेन्द्र कुमार डिमरी ने बताया कि आबकारी नीति के तहत अब शराब ढोने वाले ट्रकों में जीपीएस सिस्टम लगा होना अनिवार्य है। आबकारी नीति के तहत डिस्टिलरी प्लांटों से शराब ढोने वाले वाहनों को तभी स्वीकृति दी जाएगी जब उनमें जीपीएस सिस्टम लगा होगा। बताया कि जीपीएस लगे वाहनों को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि कई बार शराब ढोने वाले वाहनो से शराब से कई पेटियां अवैध होने की भी सूचना मिलती है। साथ ही जीपीएस लगे होने के बाद वाहन की हर गतिविधि की भी आसानी से निगरानी की जा सकेगी। हालांकि उन्होंने इसे विभागीय कार्रवाई बताया। कहा कि यह प्रक्रिया चुनाव से इतर है। बताया कि जिले में करीब एक दर्जन वाहन देहरादून प्लांट से वाइन ढोते हैं। इन वाहनों में अब यह डिवाइस लगनी शुरू हो जाएगी। यह डिवाइस वाहन स्वामी को स्वयं लगानी होगी।