अंग्रेजी शराब और एक लाख की नकदी के साथ दो गिरफ्तार

रुड़की। भगवानपुर पुलिस ने नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब और एक लाख की नकदी के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर दिया गया। पुलिस को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की तरफ से दो व्यक्ति एक स्विफ्ट कार में आ रहे हैं। जिनकी कार में भारी मात्रा में अवैध हरियाणा ब्रांड की शराब रखी है। सूचना पर पुलिस टीम ने माहड़ी चौक पर आने जाने वाले वाहनों को रोककर चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद मंडावर की तरफ एक स्विफ्ट कार को रोककर चेक किया गया। जिसे चालक अमित पुत्र बीरमपाल निवासी ग्राम बावली थाना बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश और उसके साथी रजनीश कुमार पुत्र अतर सिंह निवासी हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर से पूछताछ की गई। उन्होंने कार में हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब होने की बात स्वीकार की। अंग्रेजी शराब के 735 पव्वे व 36 बोतल बरामद किए। आरोपियों के पास से एक लाख रुपये भी बरामद किए गए। आरोपी यह शराब कहां पहुंचाने वाले थे पुलिस इसकी जांच कर रही है। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह, उप निरीक्षक शैलेन्द्र ममगाईं, कांस्टेबल विनय थपलियाल, प्रवीण कुमार, सचिन कुमार, लाल सिंह, दिनेश कुमार शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version