शांतिपुरी के दुकानदार का शव मिला, हादसे की आशंका

रुद्रपुर(आरएनएस)।  शांतिपुरी के दुकानदार का हल्द्वानी रोड पर शव पड़ा मिला। उसकी स्कूटी पास में ही पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 48 वर्षीय खुशाल सिंह धामी पुत्र खड़क सिंह की शांतिपुरी नंबर एक में घर पर ही किराने की दुकान है। रविवार रात उनकी पत्नी हेमा धामी अपने पुत्र के साथ मायके गई हुई थीं। बताया जा रहा है कि खुशाल सिंह रात में खाना खाने के लिए नगला बाईपास गए थे। वापस आते हुए शांतिपुरी गेट से आगे निकल गए और तीसरी मिल के पास घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा मिले। उनकी स्कूटी भी पास में पड़ी थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने खुशाल सिंह को सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही खुशाल के परिजन मौके पर पहुंच गए। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सड़क दुर्घटना में मौत की आशंका जताई है। एसएसआई सतीश चंद्र शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


error: Share this page as it is...!!!!