शांतिपूवर्क चुनाव के लिए मांगा राजनैतिक दलों का सहयोग

देहरादून(आरएनएस)।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने मंगलवार को सचिवालय में सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सभी दलों का सहयोग मांगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में आयोग को सभी दलों का सहयोग मिला और इस वजह से चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो पाए। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से कहा कि इसी तरह उपचुनावों में भी सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि इन चुनावों को भी शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराया जा सके। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान मतदाता द्वारा पहचान हेतु फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी दलों से चुनाव आचार संहिता का भी पालन करने की अपील की। बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नमामि बंसल, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुक्ता मिश्रा, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास के साथ ही विभिन्न दलों के नेता मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!