शनि अमावस्या पर लडखड़ाई यातायात व्यवस्था

ऋषिकेश। तीर्थनगरी ऋषिकेश में शनि अमावस्या पर यात्री वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था चरमरा गई। श्यामपुर में खदरी रेलवे क्रासिंग से हरिद्वार बाईपास मार्ग पर नटराज चौक तक लंबा जाम रहा। बाधित यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में ट्रैफिक पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। देर शाम तक जाम से राहत नहीं मिली। शनिवार को शनि अमावस्या में गंगा स्नान और वीकेंड पर रिवर राफ्टिंग का लुत्फ उठाने के लिए दिल्ली, हरियाणा और एनसीआर से पर्यटकों ने तीर्थनगरी ऋषिकेश का रुख किया। तड़के से ही ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर नेपाली फार्म, खदरी रेलवे क्रासिंग, श्यामपुर चौकी तिराहा से आगे हरिद्वार बाईपास मार्ग पर एआरटीओ, तहसील चौक और नटराज चौक तक वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति रही। जाम में फंसे वाहनों में सवार लोग गर्मी से बेहाल रहे। हालांकि जाम खुलवाने के लिए प्रत्येक तिराहे और चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड के जवान मोर्चा संभाले रहे। एक पल के लिए जाम खुलता तो दूसरे पल वाहनों का दबाव बढ़ने से फिर ट्रैफिक बाधित हो जाता। देर शाम तक यातायात व्यवस्था पटरी से उतरी रही।

रामझूला पुल पर उमड़ी पर्यटकों की भीड़
मैदानी क्षेत्र दिल्ली, हरियाणा और यूपी में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसलिए लोग गर्मी से राहत पाने के लिए ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। शनिवार वीकेंड पर बाहरी प्रांतों से सैलानियों की खासी भीड़ उमड़ी। इसका असर मुनिकीरेती क्षेत्र में रामझूला पुल पर नजर आया। झूला पुल सुबह से शाम तक पैक रहा। भीड़ से किसी तरह की अव्यवस्था नहीं हो, इसके लिए पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा।

गंगा में नजर आई रंग-बिरंगी राफ्टें
वीकेंड पर सैलानियों ने रिवर राफ्टिंग का भी लुत्फ उठाया। कौडियाला, शिवपुरी से तपोवन और मुनिकीरेती तक गंगा में रंग बिरंगी राफ्टें तैरती नजर आईं। राफ्टिंग के बाद पर्यटक गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए पानी में अठखेलियां करते रहे।


error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version