शाही स्नान के लिए विशेष एसओपी जारी होगी

देहरादून। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सभी कुंभ के स्नान सकुशल संपन्न कराए जाएंगे। शाही स्नान के लिए विशेष एसओपी जारी की जाएगी। जबकि अन्य पर्व स्नान पर रियायत दी जाएगी। डीजीपी ने शाही स्नान के दिन हरिद्वार के लोगों से अपने प्रतिष्ठान बंद कर पुलिस को सहयोग करने की अपील की है। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि प्रयागराज में हो रहे माघ मेले की तर्ज पर ही हरिद्वार में कुंभ मेला संपन्न होगा। कहा कि किन शर्तें के साथ स्नान को संपन्न कराया जाएगा।
इस बात को पहले ही जनता तक पहुंचाया दिया जाएगा। मेला पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न संस्थाओं को इस संवाद कार्यक्रम में निमंत्रण भेजा गया था। गंगा सभा, व्यापारी, धर्मशाला, होटल एसोसिएशन, ऑटो-विक्रम, ई रिक्शा महासंघ, ट्रांसपोर्टर समेत कई सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों ने कार्यक्रम में अपने सुझाव रखें। गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने कहा कि ज्वालापुर और जगजीतपुर क्षेत्र में मांस की दुकानों को कुंभ मेले तक बंद करने की बात रखी। उन्होंने कहा कि मांस की दुकानों से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। उन्होंने हाईवे पर हरकी पैड़ी के पास कट बनाने की मांग की। जबकि उन्होंने हरकी पैड़ी पर आने वाले श्रद्धालुओं को बिना जूते और चप्पल पहनकर नहीं आने की अपील की। उन्होंने कहा कि धर्मशाला और होटल के लोगों को भी इस मुहिम में साथ देना चाहिए। महामंत्री तन्मय वशिष्ठ और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कुंभ मेले के दौरान स्थानीय लोगों के हरकी पैड़ी तक रोजगार के लिए आने वाले परेशानियों को उठाया।