शाही स्नान का लाइव प्रसारण करेगा डीडी उत्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखंड दूरदर्शन कुंभ में 12, 14 और 27 अप्रैल को शाही स्नान का लाइव प्रसारण करेगा। इसके अलावा मेला क्षेत्र में कुछ चिह्नित स्थानों पर बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए कुंभ की सजीव झलकियां दिखाई जाएंगी। यह अहम जिम्मेदारी उत्तराखंड दूरदर्शन को सौंपी गई है। शनिवार को इस संबंध में हरिद्वार स्थित सीसीआर टावर में महानिदेशक सूचना रणवीर सिंह चौहान, आईजी मेला संजय गुंज्याल और दूरदर्शन के उच्च अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस अवसर पर कुंभ पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल ने दूरदर्शन की टीम को कुंभ कवरेज के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने शाही स्नान की कवरेज के लिए दूरदर्शन को जरूरी सुविधा मुहैया कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए। बैठक में ड्रोन से कवरेज का ट्रायल करने पर भी विचार किया गया। सूचना महानिदेशक ने कुंभ मेला नोडल अधिकारी (मीडिया) मनोज श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि दूरदर्शन को मीडिया सेंटर और चयनित स्थानों पर हर जरूरी सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बैठक में दूरदर्शन अधिकारियों ने बताया कि दूरदर्शन ने तीनों शाही स्नान के दौरान 7 घंटे का लाइव प्रसारण करने की योजना बना ली है। उधर, मेलाधिकारी दीपक रावत व पुलिस महानिरीक्षक संजय गुंज्याल शनिवार को श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा निर्वाण, कनखल के धर्मध्वजा स्थापना कार्यक्रम में शामिल हुए। मेलाधिकारी ने वहां पूजा-अर्चना की तथा संतों से आशीर्वाद लिया। इस दौरान अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी, श्रीमहंत बाबा जीवनदास, श्रीमहंत भगतराम, श्रीमहंत मंगलदास, श्रीमहंत आकाशमुनि, श्रीमहंत सुरजीतमुनि, श्रीमहंत धुनीदास आदि शामिल रहे। इस दौरान धर्म ध्वजा स्थापना स्थल पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा भी की गई। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, सहित अन्य साधु-संत एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version