शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को नवाजा

देहरादून। वीरभूमि फाउंडेशन ने मुजफ्फरनगर कांड की बरसी की पूर्व संध्या पर शहीदों का श्रद्धांजलि दी। साथ ही उत्तराखंड आंदोलन में शहीद हुए नेहरू कॉलोनी के राजेंद्र सिंह रावत ‘पोलू की माता मंगला देवी और शहीद राजेश रावत की माता आनंदी देवी माताओं का सम्मान किया गया।
इस मौके पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन वीर माताओं के वीर सपूतों की शहादत के चलते ही उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ है। उनके सपनों का राज्य बनाना ही आंदोलनकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य आंदोलनकारियों के हित और शहीदों की यादगार और उनके आश्रितों के लिए जो भी संभव होगा, वह उसमें हमेशा इस पर सकारात्मक निर्णय लेंगे। वीरभूमि फाउंडेशन के अध्यक्ष राजेश रावत ने कहा कि राज्य आंदोलन के दौरान जिन वीर माताओं ने अपने जिगर के टुकड़ों को अलग राज्य निर्माण की लड़ाई में दिल मजबूत कर भेजा, ऐसी वीर माताओं का सम्मान करना फाउंडेशन अपना सौभाग्य समझता है। फाउंडेशन शहीदों और आंदोलनकारियों के सपनों का राज्य बनाने में पूर्ण सहयोग देगा। इस मौके पर रंजीत भंडारी, सौरभ शर्मा, राजेंद्र रावत, जय थपलियाल, गणेश, विपिन, राहुल रावत, प्रवीण कुमार, आशू कुमार, विजेंद्र कुमार, चंदा उनियाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version